KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अनुभवी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को एक अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें इंडिया-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। अय्यर 16 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शुरू होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। इस फैसले को अय्यर की फॉर्म और अनुभव को देखते हुए भविष्य की योजनाओं का हिस्सा माना जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स से IPL में उभरकर आए ध्रुव जुरेल को इस इंडिया-ए टीम का उपकप्तान और विकेटकीपर नियुक्त किया गया है। यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को नई दिशा दे सकता है।
इस टीम में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। एन. जगदीशन, जो हाल ही में दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे, को टीम में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, ऋतुराज गायकवाड़ को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है, जबकि उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया था।
इंडिया-ए टीम की पूरी सूची-
श्रेयस अय्यर (कप्तान)
अभिमन्यु ईश्वरन
नारायण जगदीशन (विकेटकीपर)
साई सुदर्शन
ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर)
देवदत्त पड्डिकल
हर्ष दुबे
आयुष बडोनी
नीतीश कुमार रेड्डी
तनुष कोटियन
प्रसिद्ध कृष्णा
गुरनूर बरार
खलील अहमद
मानव सुथार
यश ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली ये चार दिवसीय मैचों की सीरीज टीम इंडिया की रेड-बॉल डेप्थ को परखने का एक बड़ा अवसर है। यह मुकाबले युवा खिलाड़ियों को लंबे फॉर्मेट में खुद को साबित करने और सीनियर टीम में जगह बनाने का मंच देंगे।
श्रेयस अय्यर के लिए यह एक और मौका है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी उपयोगिता को साबित करें, खासकर तब जब हाल ही में चोट और फॉर्म के चलते उनकी जगह टीम इंडिया में अस्थिर रही है।