71वीं BPSC परीक्षा: 1298 पदों पर 5 लाख से ज्यादा आवेदन, जानें एग्जाम की पूरी डिटेल्स

KNEWS DESK – बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तारीख और परीक्षा संबंधी तैयारियों की जानकारी प्रेस वार्ता के ज़रिए दी। आयोग ने बताया कि इस बार परीक्षा 13 सितंबर 2025 को होगी। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

1298 पदों के लिए 4.7 लाख से अधिक आवेदन

आयोग के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा, संयुक्त सचिव कुंदन कुमार और परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार 1298 पदों के लिए कुल 4,70,528 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके लिए राज्य के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 दिन पहले डाउनलोड करने की सुविधा दी जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्र का नाम और पता परीक्षा से 48 घंटे पहले ही बताया जाएगा। आयोग ने साफ किया कि दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके होम डिस्ट्रिक्ट में परीक्षा देने की पूरी कोशिश की जाएगी।

https://x.com/BPSCOffice/status/1962429736380149963

नकल रोकने के कड़े इंतजाम

परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा का समय 12 बजे तय किया गया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से 11 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें और कम से कम आधा से एक घंटा अतिरिक्त समय अपने साथ रखें।

परीक्षा के बाद नई व्यवस्था

संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि पिछली परीक्षाओं में माननीय उच्च न्यायालय में कई रिट याचिकाएं दाखिल की गई थीं। इस बार विवादों को कम करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है|

परीक्षा खत्म होने के 24 घंटे के भीतर अगर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति है, तो वह सबूत के साथ एफिडेविट दाखिल कर सकता है। आयोग 72 घंटे के भीतर शिकायत की जांच करेगा और उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।