KNEWS DESK – बिग बॉस 19 के घर में जहां अक्सर लड़ाई-झगड़े और तकरार सुर्खियां बटोरते हैं, वहीं इस बार दर्शकों को देखने मिला प्यार का मीठा और भावुक कर देने वाला पल। शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट अवेज दरबार ने अपनी खास दोस्त नगमा मिराजकर को सबके सामने सरप्राइज प्रपोज कर दिया।
अवेज का अनोखा अंदाज
अवेज ने नगमा के लिए घर में ही एक स्पेशल सरप्राइज तैयार किया। उन्होंने तरबूज से दिल के आकार का “केक” बनाया और फूलों से उसे सजाकर खूबसूरत माहौल तैयार किया। इस प्रपोजल को और खास बनाने में घर की कंटेस्टेंट अशनूर कौर और बाकी सदस्यों ने भी उनका साथ दिया।
https://www.instagram.com/p/C2fnn3rSRVq/
गाने और घुटनों पर बैठकर इज़हार-ए-मोहब्बत
अशनूर ने नगमा की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें उस जगह लाया, जहां अवेज ने सब कुछ सजाया था। जैसे ही पट्टी उतारी गई, अवेज ने नगमा के लिए रोमांटिक गाना गाया और फूल थमाते हुए घुटनों पर बैठ गए। उन्होंने कहा, “तुम्हें हमेशा मुझसे यही शिकायत रहती है कि मैं आई लव यू नहीं बोलता हूं। लो, आज मैं सबके सामने कहता हूं, आई लव यू!”
https://www.instagram.com/reel/DN2hODZ0Grz/
ये सुनते ही नगमा इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। घर के बाकी सदस्य भी इस खास पल में शामिल हुए और उन्हें बधाई दी। यहां तक कि कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा भी इस नजारे को देखकर भावुक हो गईं।
सोशल मीडिया पर छाया कपल का प्यार
अवेज और नगमा का यह प्यारा पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस प्रपोजल को शो का अब तक का सबसे रोमांटिक मोमेंट बता रहे हैं। दूसरे ने लिखा – “आज का एपिसोड लव से भरपूर था, एंडिंग सबसे बेस्ट।” एक यूजर ने लिखा – “शो का तो पता नहीं, लेकिन नगमा को तो जीत लिया।”