बिग बॉस 19: इस हफ्ते भी नहीं होगा एलिमिनेशन, वाइल्ड कार्ड एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा

KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त हर जगह चर्चा में है। शो में हर दिन नए ट्विस्ट और कंटेस्टेंट्स के बीच बदलते रिश्ते दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। इस हफ्ते भी घर से बेघर होने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार भी कोई एलिमिनेशन नहीं होगा।

एलिमिनेशन पर सस्पेंस

‘बिग बॉस’ के फैन पेजेज़ पर सामने आई जानकारी के मुताबिक, नॉमिनेटेड 5 कंटेस्टेंट्स में से किसी को भी बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाएगा। यानी वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिलेगा। हालांकि शो के मेकर्स ने इस पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में सलमान खान घरवालों को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। खासतौर पर उन्होंने नेहल चुडासमा, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक की क्लास ली है। माना जा रहा है कि सलमान का ये डांट-फटकार घरवालों के गेम को नया मोड़ देगा।

https://x.com/Daniel_Dsouza_/status/1963170106785059318

कौन-कौन है नॉमिनेटेड?

इस हफ्ते जिन पांच कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, उनमें अवेज दरबार, तान्या मित्तल, कुणिका सदानंद, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी शामिल हैं|

पांचों ही कंटेस्टेंट्स अपने-अपने तरीके से मजबूत हैं। हालांकि अमाल और अवेज की परफॉर्मेंस अब तक कुछ खास नहीं रही है, लेकिन दोनों की बाहरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यही वजह हो सकती है कि इस हफ्ते भी कोई बाहर न जाए।

खबरें ये भी हैं कि इस हफ्ते वीकेंड का वार में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कोई और नहीं बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं। शहबाज की एंट्री से घर का माहौल और ज्यादा हाई-वोल्टेज ड्रामा से भर सकता है।