शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री, वीकेंड का वार बनेगा और धमाकेदार

KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। महज़ दो हफ्तों में कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती, दुश्मनी, लड़ाई और इमोशनल पल सबकुछ देखने को मिल चुका है। अब शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जो घर का माहौल और भी दिलचस्प बना देगा।

शहबाज बदेशा की एंट्री

BiggBossIndiaTalk की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 13 की फेमस कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि ऑडियंस को उनकी एंट्री का मज़ा वीकेंड का वार एपिसोड में देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक शो के मेकर्स ने इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

पहले वोटिंग में हार गए थे शहबाज

गौर करने वाली बात ये है कि शहबाज पहले ही दिन प्रीमियर नाइट पर स्टेज पर मौजूद थे। उस समय उनके और मृदुल तिवारी के बीच बिग बॉस हाउस में एंट्री को लेकर ऑडियंस से वोटिंग कराई गई थी। जनता ने मृदुल तिवारी को ज़्यादा वोट देकर घर में भेज दिया और शहबाज को स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। लेकिन अब उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री बाकी कंटेस्टेंट्स के गेम को पूरी तरह बदल सकती है।

https://x.com/BigBoss_India/status/196402945053161089

कौन-कौन है घर के अंदर?

फिलहाल शो में 16 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं – गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अवेज दरबार, प्रणित मोरे, नगमा मिराजकर, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुणिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, फरहाना भट्ट और नतालिया जानोसजेक।

शहबाज की एंट्री से घर का माहौल और भी गरमाने की पूरी संभावना है। पहले से ही चल रही लड़ाई-झगड़ों और बदलते रिश्तों के बीच उनकी मौजूदगी बिग बॉस 19 में एंटरटेनमेंट का नया तड़का लगाएगी।