शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बढ़ी कानूनी मुश्किलें, 60 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में LOC जारी

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने दोनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। इससे उनके फैंस में भी चिंता का माहौल है।

क्या है मामला?

यह पूरा विवाद व्यापारी दीपक कोठारी की शिकायत पर दर्ज हुआ है। उनका आरोप है कि साल 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज ने Best Deal TV Pvt. Ltd. नाम की कंपनी के जरिए उनसे करीब 60 करोड़ रुपये लिए।

लोन से इन्वेस्टमेंट तक का खेल

शिकायतकर्ता के मुताबिक, शुरुआत में इस रकम को लोन बताया गया था। बाद में टैक्स बचाने के बहाने इसे इन्वेस्टमेंट के रूप में दर्ज किया गया। दीपक कोठारी का दावा है कि उनसे कहा गया था कि यह रकम तय समय पर 12% सालाना ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी।

शिकायत में ये भी कहा गया है कि साल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने लिखित में इस पूरी रकम की पर्सनल गारंटी दी थी। लेकिन कुछ महीनों बाद ही उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया।

कंपनी पर पहले से था केस

बाद में सामने आया कि कंपनी पर पहले से ही 1.28 करोड़ रुपये का इंन्सॉल्वेंसी केस चल रहा था, जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता को नहीं दी गई थी। उनका आरोप है कि कंपनी के नाम पर लिया गया पैसा वास्तव में पर्सनल खर्चों में इस्तेमाल किया गया।

अब इस मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो चुका है। EOW मामले की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में दोनों से पूछताछ की जा सकती है।