KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ के घर में इस बार सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है खाना। पहले दिन से ही राशन की किल्लत और खाने को लेकर झगड़े देखने को मिल रहे हैं। आमतौर पर शो में हफ्ते के अंत में खाने की कमी होती थी, लेकिन इस बार हर दिन खाना खत्म हो रहा है। अब तक घरवाले अभिषेक बजाज पर ज्यादा खाने का आरोप लगाते थे, लेकिन अब कुनिका सदानंद पर आरोप लगने लगे हैं और वे बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गई हैं।
कुनिका ने गौरव और जीशान से वापस लिया खाना
लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि तानिया मित्तल किचन में खाना बना रही हैं। इस बीच गौरव खन्ना और जीशान कादरी अपनी प्लेट में पूरियां निकालते हैं। तभी कुनिका आती हैं और दोनों से खाना वापस रखने को कहती हैं। गौरव और जीशान प्लेट से पूरियां निकालकर वापस रख देते हैं। इस पर जीशान तंज कसते हैं— “हम फकीर की प्लेट से भी खाना नहीं निकालते।”
जीशान भड़के, कुनिका रो पड़ीं
इस मुद्दे पर जीशान और कुनिका के बीच जमकर बहस होती है। जीशान गुस्से में कहते हैं— “आप प्रिंसिपल हैं? ट्रस्टी हैं? स्कूल में बच्चे आए हैं? ऊंगली करने की आदत है ना, अब बताता हूं ऊंगली किसको बोलते हैं।” इस बहस के बाद कुनिका को खाना खाते हुए रोते हुए देखा गया।
https://www.instagram.com/p/DONm0QoCmuR/
खाने को लेकर शुरू हुआ यह विवाद यहीं नहीं थमा। बसीर अली ने इस मुद्दे को उठाकर तान्या मित्तल से सवाल किए। इस बीच फरहाना भट्ट ने बसीर का साथ दिया, तो अमाल मलिक उन पर बीच में दखल देने का आरोप लगाकर भड़क गए।
https://www.instagram.com/reel/DONfNHSiuzf/
आज का एपिसोड बनेगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
खाने से शुरू हुई बहस ने पूरे घर का माहौल बिगाड़ दिया है। एक ओर कुनिका आंसुओं में डूबी दिखेंगी, वहीं दूसरी ओर जीशान, अमाल और फरहाना के झगड़े से शो का ड्रामा और तेज होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और घर का माहौल कैसे बदलता है।