राजापाकर में गरजे चिराग पासवान, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- “चीत भी मेरी और पट भी मेरी, ये नहीं चलेगा”

KNEWS DESK- केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शुक्रवार को राजापाकर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विपक्ष पर दोगली राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप भी यही लगाते हैं, और जब उसमें सुधार किया जाता है, तब भी सवाल उठाते हैं। चिराग पासवान ने कहा कि “चीत भी मेरी और पट भी मेरी, ये तरीका अब नहीं चलेगा,”।

चिराग ने राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि विपक्षी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “आप असहमति रख सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री आपसे उम्र में बड़े हैं। भारतीय संस्कृति हमें सिखाती है कि हम बच्चों से भी ‘आप’ कहकर बात करें। नेता जो बोलते हैं, उससे कार्यकर्ताओं में संदेश जाता है। इसलिए भाषा की मर्यादा ज़रूरी है।”

सभा में मौजूद भारी भीड़ को लेकर चिराग ने दावा किया कि एनडीए की लोकप्रियता चरम पर है और लोगों को सभाओं में लाने के लिए किसी व्यवस्था या दबाव की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता ने मन बना लिया है। यह उपचुनाव के नतीजों और आज की सभा की भीड़ से साफ हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए की विश्वसनीयता पर जनता को भरोसा है।”

चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए का पांच दलों का गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में है और बिहार में महागठबंधन के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा। उन्होंने मुजफ्फरपुर की सभा का उदाहरण देते हुए कहा कि “बिहार बंद के बावजूद लोग बड़ी संख्या में सभा में पहुंचे। इससे साफ है कि जनता किसके साथ है।”

हाल ही में बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए चिराग ने स्पष्ट कर दिया कि “बिहार में मुख्यमंत्री की वैकेंसी खाली नहीं है। एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा। उनके नेतृत्व पर हमारा पूरा विश्वास है।”