IIT JAM 2026: मास्टर डिग्री के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें परीक्षा की तारीख और डिटेल्स

KNEWS DESK – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. साइंस के ग्रेजुएट छात्र जो IIT से मास्टर डिग्री करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर 12 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा?

IIT JAM 2026 परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा. इस परीक्षा के जरिए 21 IITs और कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में लगभग 3,000 से ज्यादा मास्टर सीटों पर दाखिले होंगे.

जरूरी तारीखें

  • आवेदन शुरू: 5 सितंबर 2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 12 अक्टूबर 2025
  • एडमिट कार्ड जारी: 5 जनवरी 2026
  • परीक्षा की तारीख: 15 फरवरी 2026
  • रिजल्ट की घोषणा: 20 मार्च 2026

ऐसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं.
  2. JOAPS पोर्टल पर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
  3. एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  4. फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें.
  5. परीक्षा पेपर और परीक्षा केंद्र चुनें.
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नेचर और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
  7. ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  8. फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट या PDF कॉपी डाउनलोड कर लें.

IIT JAM क्या है?

IIT JAM एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके जरिए छात्रों को IITs और अन्य संस्थानों में MSc, MSc-Tech, MSc-MTech डुअल डिग्री, MS (रिसर्च), जॉइंट MSc-PhD और MSc-PhD डुअल डिग्री जैसे प्रोग्राम्स में दाखिला मिलता है.

2026-27 के लिए 21 IITs (IIT बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर, रुड़की आदि) में 89 प्रोग्राम्स के जरिए 3,000 से ज्यादा सीटें उपलब्ध होंगी. इसके अलावा IISc बैंगलोर, NITs, IISERs, DIAT, IIPE, JNCASR जैसे संस्थान भी JAM स्कोर के आधार पर 2,300 से ज्यादा सीटों पर एडमिशन देंगे.

IIT JAM 2026 उन साइंस ग्रेजुएट्स के लिए बेहतरीन अवसर है, जो देश के टॉप संस्थानों से अपनी मास्टर डिग्री करना चाहते हैं. इस परीक्षा के जरिए न सिर्फ IITs बल्कि अन्य प्रमुख रिसर्च और टेक्नोलॉजी संस्थानों में भी एडमिशन की संभावना बनती है.