किंग से शाहरुख खान का फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस हुए एक्साइटेड

KNEWS DESK – पठान और जवान की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद शाहरुख खान अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी में हैं. इस बार किंग खान अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म “किंग” की शूटिंग कर रहे हैं, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. खास बात यह है कि इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान भी बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं.

पोलैंड से लीक हुआ शाहरुख का नया लुक

फिल्म की शूटिंग फिलहाल पोलैंड के वारसॉ में चल रही है. वहीं से शाहरुख के सेट से तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इन तस्वीरों में शाहरुख खान कभी ग्रे बालों में नजर आ रहे हैं तो कहीं उनके लंबे बालों वाला लुक दिखाई दे रहा है. फैन्स इन झलकियों को देखकर उन्हें “पठान” और “जवान” से कंपेयर कर रहे हैं. जैसा कि पहले भी हुआ था, इस बार भी शाहरुख का लुक रिलीज़ से पहले ही आइकॉनिक साबित होता दिख रहा है.

इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. ओटीटी डेब्यू के बाद अब वह सीधे बड़े पर्दे पर अपने पिता के साथ नजर आएंगी, जो उनके करियर की शानदार शुरुआत मानी जा रही है.

दमदार स्टारकास्ट

“किंग” सिर्फ शाहरुख और सुहाना तक ही सीमित नहीं है. इसमें दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, अरशद वारसी और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. इतने बड़े कलाकारों की मौजूदगी से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

https://x.com/SRks_Shubhh1/status/1963627103716311494

उम्मीदों पर खरी उतरेगी ‘किंग’?

बॉलीवुड एक्सपर्ट्स का मानना है कि “किंग” शाहरुख खान के करियर की एक और ऐतिहासिक फिल्म साबित हो सकती है. मनोरंजन के साथ-साथ इसमें स्टारकास्ट की एक्टिंग का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा.

पठान और जवान जैसी 1000-1000 करोड़ क्लब वाली फिल्मों के बाद अब सबकी निगाहें “किंग” पर टिकी हैं. फैन्स का कहना है कि अगर शाहरुख का ये प्रोजेक्ट भी उम्मीदों पर खरा उतरता है, तो यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो सकती है.