हरदोईः अंतरजातीय विवाह से नाराज़ दिव्यांग भाई ने गोली मारकर की बहन की हत्या, मां भी साजिश में थी शामिल

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय मानवी मिश्रा की उसके ही दिव्यांग भाई आशुतोष उर्फ वीरू ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण मानवी का अंतरजातीय प्रेम विवाह बताया जा रहा है, जिसे परिवार ने कभी स्वीकार नहीं किया। हत्या के बाद मां और भाई ने इसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इस नाटक का पर्दाफाश कर दिया।

खून से लथपथ मिला शव

घटना 31 अगस्त की सुबह की है। मानवी मिश्रा का शव घर के कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला। उनके दाहिने हाथ में तमंचा थमाया गया था, जबकि गोली बाईं कनपटी से पार हुई थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया।

प्रेम विवाह बना मौत का कारण

जानकारी के अनुसार मानवी ने इसी साल 7 जनवरी 2025 को आर्य समाज मंदिर में अभिनव कटियार से विवाह किया था। अभिनव बरेली के नवाबगंज में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। शादी की जानकारी परिवार को होने पर उन्होंने मानवी को घर वापस बुलाया और सामाजिक रीति-रिवाज से शादी कराने का भरोसा दिया, लेकिन घर लौटने के बाद उसका मोबाइल छीन लिया गया और पति से संपर्क तोड़ दिया गया।

पति को पहले से थी आशंका

मानवी के पति अभिनव को पहले से ही परिजनों पर संदेह था। उन्होंने पुलिस को लिखित में आशंका जताई थी कि मानवी की हत्या हो सकती है। घटना वाले दिन जब मानवी ने सुबह फोन नहीं उठाया तो अभिनव ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

भाई की गलती ने खोला राज

जांच में पुलिस को बड़ा सुराग मिला। आत्महत्या की स्थिति में गोली और तमंचे की पोजीशन मेल नहीं खा रही थी। पूछताछ में मानवी के भाई आशुतोष ने कबूल किया कि उसने सुबह 6 बजे सोती हुई बहन को गोली मारी और मां के साथ मिलकर आत्महत्या का नाटक रच दिया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी भाई आशुतोष और मां को गिरफ्तार कर लिया है। तमंचा फिंगरप्रिंट जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। सीओ आनंद नारायण राज के मुताबिक घटना के समय घर में केवल मां और भाई ही मौजूद थे। पिता लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं जबकि अन्य दो भाई बाहर प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं।