इटावा जेल के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सरकार और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

प्रमोद दीक्षित- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को इटावा केंद्रीय कारागार में बंद अपने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे, लेकिन जेल प्रशासन से अनुमति न मिलने पर वह बाहर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंच गए और राज्य सरकार, केंद्र सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बता दें कि दो दिन पहले भाजपा के प्रदर्शन काफिले पर कांग्रेस कार्यालय की छत से पथराव हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष समेत नौ नेताओं को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारागार भेजा है।

अजय राय का हमला

धरना समाप्त कर जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे अजय राय ने प्रशासन और सरकार पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन अधिकारियों ने दबाव में हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया है। इसका पूरा हिसाब होगा। कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर लड़ेंगे और इसे जन आंदोलन का रूप देंगे।”

जीएसटी कटौती पर तंज

इस दौरान जीएसटी दरों में कमी को लेकर केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए अजय राय ने कहा कि जनता जान चुकी है, यह सिर्फ वोट चोरी को छिपाने की साजिश है। सरकार जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोग अब भ्रमित नहीं होंगे।