पंजाब में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में ड्रोन से पहुंचाई जाएगी राहत सामग्री, सीएम भगवंत मान ने शुरू की नई पहल

डिजिटल डेस्क- बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के लोगों के लिए भगवंत मान सरकार ने एक नई मिसाल पेश की है। जहां सड़क और नाव का रास्ता बंद पड़ा है, वहां अब ड्रोन के ज़रिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। अमृतसर, अजनाला, फाजिल्का, गुरदासपुर और पठानकोट जैसे डूबे हुए इलाकों में पुलिस और प्रशासन ने मिलकर राहत अभियान को नई रफ्तार दी है। ड्रोन के जरिये लोगों की छतों तक सूखा राशन, पीने का पानी, दवाइयां, बच्चों का दूध, बुजुर्गों की ज़रूरी दवाएं और महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड पहुंचाए जा रहे हैं।

नाव भी न पहुंची, वहां ड्रोन बने सहारा

ऐसे कई गांव हैं जहां नाव तक नहीं पहुंच पा रही, लेकिन ड्रोन ने इन गांवों के लोगों के लिए उम्मीद की किरण जगा दी है। कई ड्रोन 10 से 15 किलोमीटर तक उड़कर फंसे हुए परिवारों तक मदद पहुंचा रहे हैं। खास बात यह है कि ये टीमें पूरी तरह नि:शुल्क सेवा दे रही हैं।

हर मोर्चे पर जुटा प्रशासन

इन राहत कार्यों में पुलिसकर्मी, अफसर, मेडिकल टीमें, एनडीआरएफ, आप कार्यकर्ता और स्थानीय लोग दिन-रात जुटे हुए हैं। फाजिल्का में पुलिसकर्मी खुद कंधों पर बोरे ढोकर राशन पहुंचा रहे हैं, जबकि गुरदासपुर और पठानकोट में मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। अजनाला में ट्रैक्टर और नावों से लगातार राहत सामग्री बांटी जा रही है।

सीएम खुद कर रहे मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं। मंत्री प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और प्रशासन हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचाने में जुटा है। यह अभियान सिर्फ मदद का नहीं, बल्कि भरोसे और नई सोच का प्रतीक है, जहां तकनीक भी लोगों की जिंदगी बचाने का जरिया बन रही है।