KNEWS DESK – बॉलीवुड के एनर्जी किंग रणवीर सिंह अक्सर अपने हटके फैशन सेंस और यूनिक स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार वो अपने कपड़ों या किसी अतरंगी लुक के कारण नहीं, बल्कि अपनी महंगी लग्जरी घड़ी की वजह से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणवीर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नया लुक, नई वॉच
रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर ब्लैक ट्रैक सूट में नजर आए। लंबे समय बाद उन्होंने अपना लुक बदलकर सभी को सरप्राइज दे दिया। इस बार रणवीर शॉर्ट हेयरस्टाइल और नो बियर्ड क्लीन शेव लुक में दिखे, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि, सबसे ज्यादा लाइमलाइट उनकी हाथ की घड़ी ने लूट ली।
https://www.instagram.com/p/DOKwXgCknh5/
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने जो लग्जरी वॉच पहनी थी, उसकी कीमत 3 करोड़ 50 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है। अब रणवीर को कैजुअल एयरपोर्ट लुक में इतनी महंगी घड़ी पहने देख फैंस दंग रह गए हैं।
फैंस के मजेदार रिएक्शन
सोशल मीडिया पर रणवीर की घड़ी को लेकर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, “ये घड़ी क्या फ्यूचर भी बताती है?” दूसरे ने कहा, “हार्दिक पांड्या की 45 करोड़ वाली वॉच याद आ गई।” एक शख्स ने मजाक में लिखा, “लगता है अंबानी ने गिफ्ट दी है।” वहीं, एक फैन बोला, “यूं ही बाबा नहीं कहते रणवीर को।”
फैंस ने रणवीर की घड़ी देखकर उनकी तुलना क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से करनी शुरू कर दी, जो अक्सर अपनी महंगी घड़ियों और लग्जरी एक्सेसरीज़ को लेकर चर्चा में रहते हैं।