बिग बॉस 19 के लिए अवेज दरबार और नगमा मिराजकर ने टाली शादी, इस्माइल दरबार ने किया बड़ा खुलासा

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों कंटेस्टेंट्स अवेज दरबार और नगमा मिराजकर की जोड़ी लगातार सुर्खियों में है। शो में दोनों की बॉन्डिंग इतनी मजबूत है कि घरवाले उन्हें अक्सर ‘पति-पत्नी’ कहकर बुलाते हैं। लेकिन इसी बीच म्यूजिक कंपोजर और अवेज के पिता इस्माइल दरबार ने उनके रिश्ते और शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

बिग बॉस की वजह से टली शादी

इस्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू में बताया कि अवेज और नगमा इस साल शादी करने वाले थे। दोनों परिवारों की सहमति से 26 दिसंबर 2025 की डेट भी फाइनल हो गई थी। लेकिन, ‘बिग बॉस 19’ की डेट्स शादी से क्लैश हो गईं, जिसके चलते इस कपल ने अपनी शादी पोस्टपोन करने का फैसला लिया।

https://www.instagram.com/reel/DN2hODZ0Grz/

इस्माइल दरबार ने बताया कि अवेज ने उन्हें नगमा के घर रिश्ता लेकर जाने को कहा था। जब वे गए तो नगमा की मां ने बेहद गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और शानदार डिनर भी करवाया। उस मुलाकात में दोनों परिवारों ने देर रात तक बैठकर शादी की प्लानिंग की, यहां तक कि वेन्यू तक डिसाइड हो गया था।

इस्माइल दरबार की चिंता

हालांकि अब शादी टल गई है, लेकिन इस्माइल दरबार ने अपने बेटे और नगमा को लेकर थोड़ी चिंता भी जताई। उन्होंने कहा, “सब कुछ तय हो गया था, लेकिन बिग बॉस की वजह से इन्हें शादी टालनी पड़ी। मेरी बस यही दुआ है कि शो से बाहर निकलने के बाद भी इनका रिश्ता पहले जैसा ही मजबूत रहे, क्योंकि बिग बॉस के घर में कई कपल्स का रिश्ता बिगड़ चुका है।”

फिलहाल ‘बिग बॉस 19’ में अवेज और नगमा दोनों एक-दूसरे का साथ निभाते नजर आ रहे हैं। शो में उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अब फैंस को इंतजार है कि कपल कब अपनी शादी की नई डेट का ऐलान करता है।