शिल्पा शेट्टी ने किया ‘बास्टियन’ रेस्टोरेंट बंद करने का ऐलान, राज कुंद्रा की क्रिप्टिक पोस्ट ने खींचा ध्यान

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बांद्रा स्थित अपने फेमस रेस्टोरेंट ‘बास्टियन’ को बंद करने का ऐलान किया। 4 सितंबर से यह मशहूर रेस्टोरेंट हमेशा के लिए बंद हो गया है। इस खबर ने उनके फैंस को खासा निराश कर दिया है, क्योंकि मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड में ‘बास्टियन’ एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुका था।

शिल्पा का इमोशनल नोट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, “इस गुरुवार मुंबई का मशहूर रेस्टोरेंट बास्टियन बांद्रा हमेशा के लिए बंद हो रहा है। यहां बिताए गए पल और यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।” शिल्पा ने एक वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि भले ही बांद्रा वाला आउटलेट बंद हो रहा है, लेकिन ‘बास्टियन’ ब्रांड आगे भी नई जगहों पर विकसित होता रहेगा।

राज कुंद्रा का रिएक्शन

रेस्टोरेंट के बंद होने की खबर के बाद शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। राज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा— “फिक्र ना कर, वाहेगुरु जी अंग संग हैं।” इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा— “लोगों के साथ उतना बुरा व्यवहार मत करो जितना वो हैं, बल्कि उनके साथ उतना अच्छा व्यवहार करो जितने तुम हो।”

इन पोस्ट्स को फैंस शिल्पा और ‘बास्टियन’ के बंद होने से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि राज ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि उनके पोस्ट किसके लिए थे।

राज कुंद्रा फिल्मों में बिजी

रेस्टोरेंट के बंद होने की खबरों के बीच राज कुंद्रा अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं। वे इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘मेहर’ के प्रमोशन में जुटे हैं। इस फिल्म में उनके साथ गीता बसरा लीड रोल में नजर आएंगी।

फैंस सोशल मीडिया पर लगातार ‘बास्टियन’ की यादें शेयर कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह जगह उनके लिए हमेशा खास रहेगी। वहीं शिल्पा के फैंस इस फैसले से निराश तो हैं, लेकिन साथ ही रेस्टोरेंट ब्रांड के आगे बढ़ने की खबर से खुश भी हैं।