KNEWS DESK- पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक कथित अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। मामला 1xBet नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिसे भारत में अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों का केंद्र माना जा रहा है।
धवन बुधवार सुबह ईडी के कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत पूछताछ की गई। अधिकारियों के अनुसार, यह पूछताछ धवन की इस ऐप के साथ किसी प्रकार की साझेदारी, प्रचार या भुगतान संबंधी भूमिका को लेकर की जा रही है।
1xBet एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जो भारत में प्रतिबंधित है, लेकिन गुप्त और डिजिटल माध्यमों से संचालन करता रहा है। आरोप है कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से करोड़ों रुपये की अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।
शिखर धवन का नाम इस ऐप से जुड़े कुछ विज्ञापनों और प्रमोशनल अभियानों में आने के बाद जांच एजेंसी ने उन्हें नोटिस भेजा था। ईडी यह जानना चाहती है कि क्या धवन ने 1xBet का प्रचार किया था? क्या उन्हें इसके बदले में कोई भुगतान प्राप्त हुआ? और क्या वे इस नेटवर्क से किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं?
ईडी अधिकारियों के मुताबिक, शिखर धवन का इस नेटवर्क में कोई प्रत्यक्ष आपराधिक संलिप्तता सामने नहीं आई है। हालांकि, जांच अभी शुरुआती चरण में है और उनके बयान को रिकॉर्ड कर लिया गया है।
धवन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी इसी मामले में पूछताछ हो चुकी है। रैना का नाम भी इस अवैध बेटिंग एप के प्रचार से जुड़ा था। इसके अलावा, कुछ फिल्मी हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ भी जांच चल रही है, जिन्होंने ऐसे प्लेटफॉर्म का विज्ञापन किया।
ईडी के अनुसार, 1xBet और इसके जैसे अन्य बेटिंग ऐप्स करोड़ों रुपये की ठगी में शामिल हैं, टैक्स चोरी और बिना लाइसेंस विदेशी फंडिंग के जरिए देश के आर्थिक ढांचे को नुकसान पहुंचा रहे हैं, और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का हिस्सा हैं।
ऐसे प्लेटफॉर्म्स न केवल वित्तीय धोखाधड़ी में संलिप्त हैं, बल्कि इनका इस्तेमाल अवैध फंड ट्रांसफर और हवाला नेटवर्क के रूप में भी किया जा रहा है।