KNEWS DESK- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। मामला बीजिंग में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान का है। इस मुलाकात में शरीफ ईयरफोन लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बार-बार असफल हो रहे थे। उन्हें देखकर पुतिन पहले मुस्कुराए, फिर खुद ईयरफोन का उपयोग करके शरीफ को इशारों में तरीका समझाया।
यह वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक बार फिर हंसी का पात्र बन गए हैं।
31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की राजधानी बीजिंग में SCO शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था। इसी दौरान मंगलवार को शहबाज शरीफ और व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय बैठक रखी गई। बैठक की शुरुआत से ठीक पहले, जैसे ही दोनों नेता बैठते हैं, शहबाज शरीफ कान में हेडसेट (ईयरफोन) लगाने की कोशिश करते हैं।
वीडियो में देखा गया कि शरीफ बार-बार ईयरफोन को कान में लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह फिसलता जा रहा है। पुतिन उन्हें ऐसा करते देख मुस्कुरा रहे हैं। बाद में पुतिन ने खुद अपना ईयरफोन उठाकर दिखाया कि उसे कैसे सही तरीके से लगाया जाता है।
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर यूज़र्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं “ईयरफोन लगाने नहीं आता, देश चलाएगा?” “हर बार इंटरनेशनल मीटिंग में शर्मिंदगी क्यों?”“पुतिन ने एक बार फिर मासूमों की मदद की।”
कुछ यूज़र्स ने इसे राजनयिक स्तर पर ‘कॉमिक मोमेंट’ करार दिया, तो कईयों ने इसे पाकिस्तान की कूटनीतिक छवि के लिए नुकसानदायक बताया।यह पहली बार नहीं है जब शहबाज शरीफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस तरह तकनीकी झिझक में नजर आए हों। इससे पहले 2022 में उज्बेकिस्तान में आयोजित SCO सम्मेलन के दौरान भी बिल्कुल यही घटना सामने आई थी।
तब भी पुतिन के साथ बैठक की शुरुआत से पहले शहबाज शरीफ ईयरफोन लगाने में असफल हुए थे और उन्हें अपने स्टाफ से मदद लेनी पड़ी थी। वह वीडियो भी उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और पाकिस्तान में विपक्ष, खासकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने जमकर आलोचना की थी।