KNEWS DESK – सितंबर के महीने में लगातार हो रही भारी बारिश ने देश के कई हिस्सों में तबाही मचा दी है। पंजाब में हालात बेहद खराब हैं, जहां पिछले एक महीने से बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घर बर्बाद हो गए हैं। पंजाब की इस स्थिति ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े सितारे प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
शहनाज गिल ने भेजा राहत सामग्री
बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने गृह राज्य पंजाब के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने मुंबई से ट्रकों के जरिए खाने-पीने का सामान भेजा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में राहत सामग्री से भरी गाड़ियों पर शहनाज के पोस्टर भी नजर आ रहे हैं।
विक्की कौशल की प्रार्थनाएं
एक्टर विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा कि पूरे गांव बाढ़ में डूब चुके हैं और यह दृश्य बेहद दर्दनाक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जरूरतमंदों के लिए वे हर संभव मदद करेंगे।

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पंजाब को बाढ़ से तबाह होते देख मन बहुत दुखी है। उन्होंने लिखा कि इस मुश्किल वक्त में हम सभी को एक-दूसरे का सहारा बनना होगा और हिम्मत के साथ इस आपदा से बाहर निकलना होगा।
https://x.com/KapilSharmaK9/status/1962785147641831743
सोनम बाजवा का भावुक पोस्ट
एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने बाढ़ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि पंजाब की एकता और हौसला ही इस संकट से पार पाने की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों की कहानियां और तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं।
https://www.instagram.com/p/DOD2U4RiDAN/
रैपर और सिंगर बादशाह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि पंजाब गंभीर संकट से जूझ रहा है। उन्होंने अपील की कि सिर्फ अस्थायी मदद काफी नहीं होगी, बल्कि राज्य को दोबारा खड़ा करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा।