KNEWS DESK – सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर धमाकेदार मोड़ पर पहुंच गया है। घर के अंदर जहां झगड़े और तकरार लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं अब दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट भी देखने को मिलेगा। शो का नया प्रोमो रिलीज़ हुआ है, जिसमें कंटेस्टेंट्स टैलेंट टास्क के जरिए अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
घर में एंटरटेनमेंट का तड़का
लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक खास टास्क दिया है, जिसमें उन्हें अपने टैलेंट का जलवा दिखाना है। इस टास्क की होस्टिंग जीशान कादरी कर रहे हैं। शुरुआत नीलम गिरी के डांस से होगी, जो दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। वहीं, अमाल मलिक अपने गाने के जरिए घरवालों को डिस-ट्रैक से रोस्ट करते दिखेंगे।
स्टैंड-अप कॉमेडी के जरिए प्रणित माहौल को हल्का-फुल्का बनाने के साथ-साथ तान्या और कुनिका पर तंज कसते नज़र आएंगे। वहीं, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद की फनी एक्टिंग से घर में हंसी का माहौल देखने को मिलेगा।
प्रणित और अमाल का रोस्ट
प्रोमो में अमाल मलिक ने जहां कुनिका और अभिषेक पर मजेदार तंज कसे, वहीं प्रणित ने तान्या मित्तल पर ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने का आरोप जड़ दिया। कुनिका को भी प्रणित ने उनके स्ट्रिक्ट नेचर को लेकर खूब रोस्ट किया। इन रोस्टिंग एक्ट्स पर बाकी घरवाले तालियां बजाते और हंसते नजर आए।
इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में पांच सदस्य बेघर होने की कगार पर हैं। इनमें कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अवेज दरबार और मृदुल तिवारी शामिल हैं। पिछले हफ्ते किसी को घर से बाहर नहीं किया गया था, लेकिन इस वीकेंड का वार में एक सदस्य का सफर बिग बॉस के घर से खत्म होना तय है।