कानपुरः शादी के तीन दिन बाद ही फरार हुई नव नवेली दुल्हन, परिवार को बेहोश कर जेवर और नकदी होकर हुई फरार

डिजिटल डेस्क- कानपुर के बिल्हौर इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के महज तीन दिन बाद ही दुल्हन जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। परिजनों का आरोप है कि दुल्हन ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को बेहोश कर दिया और फिर घर का सामान लेकर चंपत हो गई। बिल्हौर निवासी कारोबारी महेश गुप्ता ने 27 अगस्त को अपने बेटे रमन की शादी आज़मगढ़ जिले के जोकाहार गांव की रहने वाली युवती से कराई थी। 28 अगस्त को विधिवत विदाई के बाद बहू पहली बार ससुराल आई। शुरू के दो दिन सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन 31 अगस्त की सुबह घरवालों को बड़ा झटका लगा। घर की अलमारी और तिजोरी खुली मिली, जिसमें रखे लगभग 3 लाख रुपये नकद और जेवरात गायब थे। दुल्हन भी अपने कपड़े और सामान लेकर लापता थी।

बिचौलियों ने शादी कराने के लिए 1 लाख 10 हजार

महेश गुप्ता का कहना है कि बेटे की शादी के लिए उन्होंने कई लोगों से संपर्क किया था। तीन बिचौलियों ने आज़मगढ़ में रिश्ता तय कराकर शादी कराने की बात कही और इसके एवज में 1 लाख 10 हज़ार रुपये लिए। गुप्ता परिवार ने पैसे भी दे दिए और फिर खुशी-खुशी बहू को घर ले आए। महेश गुप्ता ने दावा किया कि यह काम अकेले दुल्हन का नहीं हो सकता। इसके पीछे एक गिरोह सक्रिय है, जो शादी के नाम पर लोगों को ठग रहा है।

पुलिस की एक टीम आजमगढ़ रवाना

शिकायत के बाद बिल्हौर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। शादी कराने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। साथ ही एक टीम आज़मगढ़ भेजी गई है।