‘चूड़ी पहन लो, बिंदी भी लगा लो…’ अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज पर कसा तंज

KNEWS DESK – बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड में घर के माहौल ने अचानक तूल पकड़ लिया। म्यूज़िक कंपोज़र अमाल मलिक और एक्टर अभिषेक बजाज के बीच सोफे को लेकर हुई बहस इतना बढ़ गई कि मामला गालियों और विवादित टिप्पणी तक पहुंच गया।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दरअसल, अभिषेक बजाज सोफे पर बैठकर खाना खा रहे थे। इस पर अमाल मलिक ने आपत्ति जताई और कहा कि वही सोफा उनकी सोने की जगह है। लेकिन अभिषेक उठने को तैयार नहीं हुए और दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। धीरे-धीरे बहस तीखी होती गई और अमाल गुस्से में अभिषेक पर भड़क पड़े।

गुस्से में अमाल ने अभिषेक से कहा, “उस दिन इसने मुझे एलिमिनेट किया, मैंने एक बार भी नहीं पूछा क्यों किया। लेकिन अब बार-बार पूछ रहे हो तो घर जाओ, चूड़ी पहनो, साड़ी भी ओढ़ लो, बिंदी भी लगा लो।” इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी देखने को मिली।

दर्शकों का गुस्सा

एपिसोड के प्रसारित होने के तुरंत बाद ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यूज़र्स ने अमाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, “क्यों कुछ लोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए उन्हें औरतों से जोड़ देते हैं? क्या सवाल पूछना औरतों की पहचान है?” वहीं एक अन्य ने कहा, “साड़ी और चूड़ियां अपमान का प्रतीक नहीं, बल्कि महिलाओं की पहचान और सम्मान हैं। इसे मजाक बनाना बेहद शर्मनाक है।”

बढ़ता विवाद

सोशल मीडिया पर अब मांग उठ रही है कि शो में ऐसे बयान को गंभीरता से लिया जाए। कई दर्शकों का कहना है कि बिग बॉस को इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाना चाहिए, क्योंकि यह न केवल अभिषेक बजाज का अपमान है बल्कि महिलाओं की गरिमा से भी खिलवाड़ है।