देहरादूनः किराये के मकान में चल रहा था जिस्मफिरोशी का धंधा, पुलिस ने छापा मार किया भंडाफोड़

डिजिटल डेस्क- देहरादून की विकासनगर कोतवाली पुलिस ने हरबर्टपुर स्थित एक किराये के मकान पर चल रहे जिस्मफ़रोशी के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मारते हुए मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री और नकदी भी बरामद हुई है। एसएसपी देहरादून को गुप्त सूचना मिली थी कि हरबर्टपुर की सोनिया बस्ती में एक मकान को किराये पर लेकर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात मकान पर छापेमारी की। इस दौरान अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मकान के केयर टेकर जय नारायण शर्मा समेत सभी पांचों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

एक व्यक्ति क्लांइट फंसाता तो दूसरा पैसों का रखता था हिसाब-किताब

गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं उत्तर प्रदेश और हरियाणा की रहने वाली हैं। पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे रैकेट का संचालन राजकुमार नाम का व्यक्ति करता है, जिसने मकान किराये पर ले रखा था। राजकुमार ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर सौदेबाज़ी करता था, जबकि मकान की देखरेख और पैसों का लेनदेन जय नारायण करता था।

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस के मुताबिक राजकुमार पहले भी जिस्मफ़रोशी के मामले में जेल जा चुका है, जो कार्रवाई के बाद फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल साह का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार आरोपी राजकुमार को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।