एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के ‘HAT’ की चर्चा तेज, क्या यही है जीत की गारंटी?

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है और इससे पहले टीम इंडिया में एक नया शब्द वायरल हो गया है – ‘HAT’। लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये HAT है क्या? और क्या वाकई यह भारत के लिए जीत की गारंटी बन सकता है?

दरअसल, ‘HAT’ कोई सामान्य शब्द नहीं, बल्कि टीम इंडिया के तीन नए स्टार बल्लेबाजों का संक्षिप्त रूप (Acronym) है

  • H का मतलब हार्दिक पंड्या,
  • A से आशय अभिषेक शर्मा,
  • और T दर्शाता है तिलक वर्मा को।

ये वही तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2025 में अब तक के T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और भारत की बल्लेबाज़ी की रीढ़ बनकर उभरे हैं।

तिलक वर्मा ने भी 2025 में अब तक 5 T20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। कुल रन 133, बेस्ट स्कोर नाबाद 72 रन, भूमिका: फिनिशर से लेकर स्टेबलाइजर तक। उनकी शांत और समझदारी भरी बल्लेबाजी ने भारत को कई बार संकट से बाहर निकाला है।

अगर 2025 के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत के इन तीनों बल्लेबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। तीनों की बैटिंग फॉर्म, मैच के हालात को समझने की क्षमता और आक्रामक खेलने की प्रवृत्ति एशिया कप में भारत की सफलता की बड़ी वजह बन सकती है। इन तीनों का संयोजन – एक फॉर्म में चल रहा युवा (अभिषेक), एक मजबूत मिडल ऑर्डर बैटर (तिलक) और एक अनुभवी ऑलराउंडर (हार्दिक) – भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को बैलेंस और धार देता है।