दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने छुपकर बचाई अपनी जान, 26 पर दर्ज हुआ मुकदमा

डिजिटल डेस्क- अमरोहा की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पायती खुर्द में मुस्लिम दो पक्षों में मामूली बात को लेकर जमकर दिनदहाड़े पत्थर बाजी हुई। इस पत्थर बाजी से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर मौके पर पुलिस ने भी दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया, लेकिन उसके बाद भी दोनों पक्षों में जमकर पत्थर बाजी होती रही। इस दौरान पुलिस ने भी छुपाकर अपनी जान बचाई। माहौल बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई, तब जाकर मामले का शांत कराया जा सका।

26 पर दर्ज हुआ मुकदमा, वीडियो के आधार पर पहचान जारी

पत्थरबाजी के आरोप में पुलिस ने दोनों पक्षों के कैफ, जीशान, नदीम, अनीस, वासिद, बेसन, शाहरूख, इसरार, सरीज, सवीय, समेत 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, वहीं अज्ञात लोगों की वीडियो फोटो के आधार पर पहचान की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस तैनात की गई है। वहीं, पुलिस ने इसरार व सहनावाज को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

मामूली बात पर झगड़ पड़े दोनों पक्ष

पुलिस के मुताबिक पायती खुर्द गांव में कैफ और शाहरुख के परिवार रहते हैं। रविवार दोपहर मामूली बात पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते ये झगड़े ने हिंसक रूप धारण कर लिया। दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। जानकारी पर दरोगा सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल आकाश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष समझने को तैयार नहीं हुए। समझाने के बाद भी लगातार पत्थराव होता रहा, जिसपर दरोगा और सिपाहियों ने दीवार के पीछे छिपकर जान बचाई। मारपीट व पथराव घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना पर थाने से अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंचा और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।