भयंकर बाढ़ से बेहाल पंजाब, डूबे 1300 गांव, अबतक 29 की मौत

डिजिटल डेस्क- मानसून के मौसम में पंजाब में बाढ़ ने अपना विकराल रूप धारण करते हुए तबाही का मंजर पेश किया है। इस बाढ़ ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लाखों लोग घर से बेघर हो गए हैं तो वहीं लोगों के पास खाने की भी विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में एनडीआरएफ की 20 टीमें, सेना और एयरफोर्स की 12 कॉलम, 30 से 35 हेलिकॉप्टर, 114 नाव और बीएसएफ के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर से लगातार निगरानी की जा रही है। अब तक 129 राहत कैंप स्थापित किए जा चुके हैं जिनमें 7,144 लोगों को शरण दी गई है। जानकारी के अनुसार इस बाढ़ से करीब 2 लाख 56 हजार लोग सीधे तौर पर प्रभावित हैं। 12 जिलों के 1044 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। अब तक 15,688 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

ये गांव है सीधे तौर पर प्रभावित

जानकारी के अनुसार पंजाब में भीषण बाढ़ की चपेट में अब तक 1300 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमें गुरदासपुर के 321, अमृतसर के 88 गांव , बरनाला के 24 गांव, फाजिल्का के 72, फिरोजपुर के 76, होशियारपुर के 94, जालंधर के 55, कपूरथला के 115, मानसा के 77, मोगा के 39 और पठानकोट के 82 गांव शामिल हैं और तकरीबन कुल 2,56,107 लोग बाढ़ की चपेट में हैं।

पंजाब की ओर जाने वाली 10 ट्रेनें हुई रद्द

पंजाब में बाढ़ की भयावह स्थिति देखते हुए पंजाब की ओर जाने वाली करीब 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के बताया है कि उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी बारिश देखने को मिली है। इसके चलते कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या आई है। इसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे ने इस रूट पर 10 ट्रेनों को कैंसिल किया है।

3 सितंबर तक राज्य के सभी स्कूल बंद

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए करते हुए जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशानिर्देशों के अनुसार, पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जा रही हैं। बैंस ने सोशल ने X पर किये पोस्ट में कहा कि सभी अभिभावकों और छात्रों से अपील है कि वे आपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। प्रशासन ने जो निर्देश जारी किये हैं उनका अनुपालन करें।