KNEWS DESK- मेकअप के हर स्टेप की तरह ब्लश भी बेहद जरूरी है। काजल, फाउंडेशन और कंटोर लगाने के बाद अगर ब्लश न लगाया जाए तो लुक अधूरा लगता है। यह न सिर्फ आपके गालों को हाईलाइट करता है बल्कि पूरे मेकअप को बैलेंस भी करता है। लेकिन अक्सर महिलाएं ब्लश सही तरीके से अप्लाई नहीं कर पातीं। कहीं डार्क शेड का इस्तेमाल कर लेती हैं तो कहीं ब्लेंड करना भूल जाती हैं। नतीजा यह होता है कि पूरा मेकअप बिगड़ा हुआ लगने लगता है।

फेस शेप और स्किनटोन के हिसाब से लगाएं ब्लश
हर चेहरे का शेप और स्किनटोन अलग होता है, इसलिए ब्लश को भी उसी हिसाब से लगाना चाहिए। गलत तरीके से ब्लश लगाने पर लुक प्रोफेशनल नहीं लगता।
ब्लेंड करना है सबसे जरूरी स्टेप
ब्लश लगाने के बाद उसे अच्छे से ब्लेंड करना बेहद जरूरी है। कई महिलाएं सिर्फ ब्लश लगा लेती हैं लेकिन ब्लेंड नहीं करतीं, जिससे वह केवल चीक्स बोन पर ही रह जाता है। ऐसा लुक बिल्कुल अननेचुरल लगता है। हमेशा ब्रश की मदद से कम से कम 30 सेकेंड तक ब्लश को ब्लेंड करें। लिक्विड ब्लश या टींट का इस्तेमाल करें, ये आसानी से स्किन में घुल जाते हैं।
करें ब्राइटनेस टेस्ट
- आपके चेहरे पर कौन सा ब्लश अच्छा लगेगा, यह जानने के लिए ब्राइटनेस टेस्ट करें।
- अपने गाल पर हल्का ब्लश लगाकर बिना ब्लेंड किए तस्वीर लें।
- अगर ब्लश स्किन पर बहुत लाइट लग रहा है तो उसमें हल्का हाईलाइटर मिलाएं।
- इससे गालों पर लिफ्टिड और ग्लोइंग इफेक्ट मिलेगा।

सही जगह पर लगाएं ब्लश
ब्लश को सही जगह पर अप्लाई करना बहुत मायने रखता है। गालों के बीचों-बीच ब्लश न लगाएं।हमेशा गालों के ऊपरी हिस्से पर हल्के हाथ से अप्लाई करें। अच्छे से ब्लेंड करने पर गालों को उभरा और नैचुरल लुक मिलेगा।
स्किनटोन के अनुसार चुनें ब्लश
आपकी स्किनटोन के अनुसार सही शेड चुनना जरूरी है, तभी मेकअप परफेक्ट लगेगा।
- न्यूट्रल टोन– डस्की पिंक या न्यूड ब्लश का चुनाव करें।
- कूल अंडरटोन– पिंक, रोज़ या बेरी शेड चुनें।
- वॉर्म अंडरटोन– पीच या कोरल शेड्स परफेक्ट रहेंगे।