KNEWS DESK- बिहार में सियासी तापमान एक बार फिर चढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के कथित अपमान के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के एक दिन बाद, अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा और पीएम मोदी को निशाने पर लिया और उन्हें बिहार विरोधी करार दिया।
राजद प्रमुख लालू यादव ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से बनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें पीएम मोदी के ऊपर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की गई थी। पोस्टर में लिखा था “ए मोदी जी, बिहार को नहीं दिया फैक्ट्री, बिहार में अब कभी नहीं मिलेगी विक्ट्री”
इस तस्वीर के साथ लालू यादव ने कैप्शन में लिखा “ऐ मोदी जी, आप बिहार चुनाव में जीत तो चाहते हैं लेकिन यहां के विकास के बारे में नहीं सोचकर गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। यह गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा। जनता आपकी मनसा जान चुकी है।” लालू ने यह भी इशारा किया कि भाजपा सिर्फ सत्ता की भूखी पार्टी है जिसे बिहार की तरक्की से कोई वास्ता नहीं है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा किया और भाजपा पर करारा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार बंद के दौरान भाजपा समर्थकों ने महिलाओं, शिक्षकों, गर्भवती महिलाओं और स्कूली बच्चों के साथ बदसलूकी की।
तेजस्वी का कहना था “वाह मोदी जी वाह। काश! रैली की तरह बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते। जैसे रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव देते हैं, वैसे ही बंद के लिए पुलिस से कह देते – वही ट्रैफिक रुकवा देती।”
उन्होंने आगे लिखा “भाजपाई गुंडों ने सरेआम महिलाओं को पीटा, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, एम्बुलेंस तक को रोका, लेकिन फिर भी ये नकारे लोग पंचायत तो छोड़िए एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए। धिक्कार है!”
तेजस्वी ने बंद को “वोट की खेती के लिए आम जनता को परेशान करने का मस्ती भरा निर्णय” बताया और कहा कि शायद अब पीएम को इससे भी आगे जाकर “और स्क्रिप्टिंग” करनी पड़े।बिहार बंद को लेकर विवाद उस समय शुरू हुआ जब एनडीए नेताओं ने यह दावा किया कि प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान विपक्षी नेताओं द्वारा किया गया है। इसी के विरोध में एनडीए ने बंद बुलाया था, जिसे विपक्ष ने “राजनीतिक नौटंकी” बताया। राजद का कहना है कि भाजपा जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भावनात्मक हथकंडे अपना रही है।
एनडीए या भाजपा की तरफ से फिलहाल लालू-तेजस्वी के इन बयानों पर औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राजद द्वारा पीएम के खिलाफ इस तरह की भाषा पर पार्टी कड़ा विरोध दर्ज कराएगी और इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया जाएगा।