पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत, एक पुलिसकर्मी सस्पेंड, लड़की के परिजनों समेत कई पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

डिजिटल डेस्क- हरदोई जनपद में पुलिस महकमे में उसे समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अहमद नगर निवासी रवि पुत्र राज्यपूत के रूप में हुई है। पुलिस मृतक रवि को एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के आरोप में हिरासत में लेकर थाने लेकर आई हुई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया हुआ था।

प्रथम दृष्टया थाने के अंदर ही फांसी लगाने की जानकारी आई सामने

पुलिस हिरासत में ही मृतक रवि के द्वारा प्रथम दृष्टिया थाने के अंदर फांसी लगा लेने की बात फिलहाल सामने आई हुई है। जिसके बाद पुलिस ने करीब शाम 7:30 के बाद रवि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई, जहां चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विक्रम ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अपने साथ ले गई। पुलिस के उच्च अधिकारी पूरे मामले को लेकर अब कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर लड़की के परिजनों तथा हरदोई पुलिस के आधा दर्जन पुलिस कर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है साथ ही विवेचक वरुन कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया गया है।

पुलिसकर्मियों के साथ ही लड़की के परिजनों पर भी दर्ज हुआ मुकदमा

हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया हुआ है कि पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कर्मियों व साथ ही लड़की के परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी एडिशनल एसपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच को केश सौंप दिया गया है किसी भी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा डॉक्टर के पैनल के साथ वीडियोग्राफी के साथ मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।