अमरोहाः स्मैक तस्करी करने वाले दो पुलिसकर्मी समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- अमरोह जनपद के थाना सैदनगली एवं एसओजी और सर्विलांस टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो पुलिसकर्मी सहित कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 40 लाख कीमत की 1340 ग्राम सफेद स्मैक, 05 मोबाइल फोन, 3490 रुपये नकद एवं वैगनार कार बरामद की है। बता दें कि थाना सैदनगली व एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा मादक पदार्थ के साथ तस्करी करने वाले 2 पुलिसकर्मी सहित कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किया है।

आरोपी आपस में हैं दोस्त

थाना सैदनगली पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा उझारी ढबारसी रोड पर गंगा एक्सप्रेसवे पुल के नीचे से चेकिंग के दौरान वैगनार DL 4C AS 0701 में सवार कुल 06 अभियुक्तों गौरव कुमार, नाजिम, आदिल, नाबालिग, आरक्षी योगेश कुमार, आरक्षी आशु सैनी को 1340 ग्राम स्मैक 05 मोबाइल फोन, 3490 रुपये नकद एवं वैगनार कार सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नाजिम, गौरव, आदिल आपस में दोस्त थे ।

आरोपियों ने गौरव को बताया कि उसके मित्र मयंक यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सांथलपुर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा के पास स्मैक है, जिसे बेचकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। गौरव द्वारा इस बात को अन्य लोगों के पास पहुंचाई गई।

दबिश मारकर स्मैक को अपने पास रख लिया था आरक्षियों द्वारा

जानकारी के अनुसार जैसे सौदा हो रहा था, दोनों आरक्षी योगेश व आशू सैनी वर्दी में पहुँच गए । पुलिस की दबिश समझ अफरा-तफरी में मयंक यादव और उसके साथ आए 3-4 लोग वहां से भाग गए । तब से यह मादक पदार्थ इनके पास था और इसको बेचने के प्रयास में थे । आज गिरफ्तार अभियुक्तगण इस स्मैक को लेकर योगेश की वैगनार कार मे बेचने के लिए दिल्ली एन.सी.आर क्षेत्र मे जा रहे थे । आरोपियों ने बताया कि माल को बेचने के बाद जो भी रुपये मिलते उसे आपस मे बांट लेते थे