KNEWS DESK- राहुल गांधी आज पटना में तेजस्वी यादव और महागठबंधन नेताओं के साथ वोटर अधिकार यात्रा का समापन करेंगे। यह मार्च गांधी मैदान में महात्मा गांधी की मूर्ति से सुबह 11 बजे शुरू होकर पटना हाईकोर्ट के पास बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति तक जाएगा। मार्च के लिए एक बस तैयार की गई है, और दोपहर 1 बजे नेता संबोधन करेंगे।
वोटर अधिकार यात्रा, जो EVM और कथित वोट चोरी के खिलाफ 17 अगस्त से शुरू हुई थी, लगभग 1300 किमी की यात्रा के बाद पटना में समाप्त होगी। इसमें इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता जैसे हेमंत सोरेन, संजय राउत, यूसुफ पठान, सुप्रिया सुले सहित अन्य शामिल होंगे।
हालांकि, सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने मार्च को केवल डाक बंगला चौराहा तक की अनुमति दी है। अगर मार्च रोका गया, तो महागठबंधन नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन की बहस और प्रदर्शन की संभावना है।
राहुल गांधी ने यात्रा के 14वें दिन कहा था कि बिहार से शुरू हुई यह ‘क्रांति’ पूरे देश में फैलेगी और बीजेपी को वोट चोरी नहीं करने दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने भी समर्थन देते हुए बिहार की जनता से बीजेपी को हराने की अपील की। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के अनुसार, यात्रा को बिहार के लोगों से अभूतपूर्व समर्थन मिला। यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर आदि क्षेत्रों से गुजरी। यह यात्रा विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के व्यापक चुनाव अभियान का हिस्सा मानी जा रही है, जो इस साल के अंत में होने वाले हैं।