गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर विवादित बयान देने के मामले में सांसद महुआ मोइत्रा पर दर्ज हुई रायपुर में एफआईआर,

डिजिटल डेस्क- तृणमूल कांग्रेस महुआ मोइत्रा गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित बयान देकर बुरी तरह फंस गयी हैं। अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में उनके ऊपर रायपुर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें पार्टी के कई नेताओं ने महुआ के आपत्तिजनक बयान का विरोध दर्ज करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। रविवार को शिकायत के आधार पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि महुआ मोइत्रा ने जिस तरह से गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उससे समाज में गुस्सा और तनाव फैल सकता है। उन्होंने इसे देशद्रोह और दंडनीय अपराध बताते हुए बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की थी। 

विपक्ष टूलकिट एजेंडे को अपना रहा- भाजपा

भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व सांसद संतोष पांडेय ने भी इसे गंभीर अपराध मानते हुए, विपक्ष पर लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश में अराजकता फैलाने के अपने टूलकिट एजेंडे पर अमल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की सभा के मंच से प्रधानमंत्री व उनकी स्वर्गस्थ माताजी के लिए अश्लील टिप्पणी के बाद टीएमसी सांसद मोइत्रा ने यह कहकर विपक्ष की कलुषित मानसिकता का परिचय दिया है।

अमित शाह को सिर काटने की कही थी बात

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कथित तौर पर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर अमित शाह बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहते हैं, तो “सबसे पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए”। उन्होंने कथित तौर पर यह बयान गुरुवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए दिया था।