खेत में खाद डाल रहे किसान की बिजली गिरने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

डिजिटल डेस्क- एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के नगला भूपाल में धान की फसल में खाद लगाने गए 50 वर्षीय किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बदहवास स्थिति में परिजन एटा के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान किसान को मृत घोषित कर दिया है। जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार मोरल ने तत्काल राजस्व टीम को जांच करने मौके पर भेजा है, वही किसान की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।घर में मातम पसरा हुआ है।

की जाएगी हरसंभव मदद- एसडीएम

जानकारी के अनुसार किसान धनेश पुत्र लज्जाराम निवासी नगला भूपाल अपने खेत पर धान की फसल में खाद लगाने गया हुआ था तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई किसान चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि की ये हमारे भाई थे। खेत पर काम करने गए थे तभी आकाशीय बिजली गिर गई और इनकी मौत हो गई। मामले पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार मोरल ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल नायब तहसीलदार और क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजा गया है।एक व्यक्ति की मौत हुई है।रिपोर्ट आने के बाद हर संभव मदद की जायेगी।