डिजिटल डेस्क- कानपुर में नगर निगम शहरवासियों के लेकर एक थीम पार्क बनाने जा रही है जहां 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए जा सकेंगे। यह प्रदेश का दूसरा ऐसा पार्क होगा जहां पर एक ही स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंग बने हुए हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी ने जिस ज्योतिर्लिंग पार्क की सराहना की थी। इस पार्क में लोग परिवार के साथ घूमने जा सकेंगे और 12 ज्योतिर्लिंगों का एक साथ दर्शन कर सकेंगे। इस पार्क की खास बात ये भी है कि जो 12 ज्योतिर्लिंगों के स्टैच्यू तैयार कराए जाएंगे, वे वेस्ट टू वेल्थ थीम पर बनेंगे। यानी इन्हें बनाने के लिए खराब हो चुके मैटीरियल का प्रयोग किया जाएगा।
जगह चिन्हित, जल्द शुरू होगा काम
ज्योतिर्लिंग पार्क के लिए इंदिरा नगर स्थित बुद्धा पार्क में जमीन चिन्हित कर ली गई है। इसमें नगर निगम की ओर से शिवालय पार्क बनाया जाएगा। 12 एकड़ लैंड पर लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से यह पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क में नगर निगम की ओर से साउंड एंड लाइट शो का भी आयोजन होगा। वहीं, जो लोग घूमने जाएंगे उन्हें टिकट खरीदकर पार्क में जाना होगा।
दर्शन के साथ ही परिवार के साथ बिता सकेंगे समय
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया शहर में थीम बेस पर पार्क डेवलप किया जा रहा है। जिसको लेकर बुद्धा पार्क में 12 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इस शिवालय पार्क में लोग परिवार के साथ अपना समय बिता सकेंगे। 12 ज्योतिर्लिंग का एक साथ दर्शन-पूजन कर सकेंगे। उन्होंने बताया, प्रयागराज में बने इस पार्क को उन्होंने अपनी टीम के साथ जाकर देखा था। पार्क बनाने के लिए उसी कंपनी को जिम्मा सौंपा गया है, जिसने प्रयागराज में पार्क बनाया है।