KNEWS DESK- राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हो गया। इस धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्टरी की दीवारें ढह गईं और आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अंदर फंसे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया।
सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, करीब सात लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। शवों की पहचान और घायलों की स्थिति को लेकर अस्पताल में जांच जारी है।
राहत-बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा और मलबे के नीचे और लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे का संज्ञान लेते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाएं।
सीएम योगी ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने और घायलों को हर संभव सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि फैक्टरी वैध थी या नहीं और विस्फोट का कारण क्या था।
प्राथमिक जांच में यह भी संदेह जताया जा रहा है कि यह पटाखा फैक्टरी अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। पुलिस और प्रशासन की टीम अब फैक्टरी मालिक और संचालन से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है।