यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 8 IPS के कार्यक्षेत्र में बदलाव, जानिए किसे मिली कहां की नई जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश शासन ने विभिन्न जिलों में तैनात आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस तबादला सूची में कानपुर देहात, बागपत, श्रावस्ती, नोएडा समेत कई जिलों के कप्तानों को हटाते हुए अन्य जगह तैनात किया गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आरएस गौतम अब तक शामली के एसपी थे, उन्हें एसपी पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है। वहीं नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का नया एसपी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अरविंद मिश्रा अब तक एसपी कानपुर देहात के पद पर थे, उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है और अब वे एसपी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) लखनऊ होंगे। उनकी जगह श्रद्धा नरेंद्र पांडे को एसपी कानपुर देहात बनाया गया है।

इन अधिकारियों का किया गया तबादला

क्रमांकअधिकारी का नाम व बैचकहां सेकहां को
1राम सेवक गौतम, आईपीएस-एसपीएस-2013पुलिस अधीक्षक, शामली।पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, मुरादाबाद।
2अरविन्द मिश्र, आईपीएस-एसपीएस-2015पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक, ई०ओ०डब्ल्यू०, उ०प्र०, लखनऊ।
3घनश्याम, आईपीएस-एसपीएस-2015पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, उ०प्र०, लखनऊ।
4श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, आईपीएस-आरआर-2017सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़।पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात।
5राहुल भाटी, आईपीएस-आरआर-2018पुलिस अधीक्षक, एस०एस०एफ० लखनऊ।पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती।
6लाखन सिंह यादव आईपीएस-आरआर-2018पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर।सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़।
7नरेन्द्र प्रताप सिंह, आईपीएस-एसपीएस-0पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बागपत।पुलिस अधीक्षक, शामली।
8डॉ० प्रवीण रंजन सिंह, आईपीएस-एसपीएस-0पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर।