फूड प्वाइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 6 लोगों की तबियत बिगड़ी, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

अनिल मीणा- बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गेसूपुर में अशोक वर्मा के परिवार की हालत फूड पॉइजनिंग चलते बिगड़ गई, जिसके चलते एक भाई हर्षित वर्मा की मौत हो गई जब कि दो भाई सिकंदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। रात को लौकी के कोपते खाकर परिवार सोया था। हालांकि बुलंदशहर के खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का नहीं है, फोरेंसिक विभाग की टीम जांच कर रही है। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गेसूपुर निवासी अशोक वर्मा उर्फ सोनी की गांव में ही ज्वेलरी की दुकान है। परिवार में उसकी पत्नी ममता, बड़ा पुत्र मनीष, छोटा पुत्र हर्षित व पुत्री मनीषा रहते हैं।

खाना खाने के एक घंटे बाद ही बिगड़ी हालत

अशोक ने फोन पर बताया कि बुधवार की शाम को सभी लोगों ने घर पर लौकी के बने कोफ्ते से खाना खाया था। जिसके एक-दो घंटे बाद परिवार के सभी लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने हर्षित की हालत बिगड़ने पर ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। दूषित खाना खाने से हर्षित का एक फेफड़ा निष्क्रिय हो गया। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे उसके छोटे पुत्र हर्षित की मौत हो गयी। जब कि बाकी दोनों पुत्रों को सिकंदराबाद के प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया गया।

पुलिस को सूचना दिए बिना कर दिया अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने शव का बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। हर्षित की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। हालांकि गांव में खाने में किसी रंजिशन के चलते विषेला पदार्थ मिलाने की चर्चा है। मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है फूड प्वाइजनिंग से एकदम मौत होना संभव नहीं है जांच रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।