उत्तर प्रदेश में आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले, शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती के एसपी बदले गए

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार, तीन जिलों – शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है, जबकि कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है।

इन जिलों में बदले गए एसपी

शामली: आरएस गौतम को शामली एसपी पद से हटाकर एसपी पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है। उनकी जगह नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

कानपुर देहात: यहां के पूर्व एसपी अरविंद मिश्रा को अब एसपी आर्थिक अपराध शाखा (EOW), लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह श्रद्धा नरेंद्र पांडे को कानपुर देहात की नई एसपी नियुक्त किया गया है।

श्रावस्ती: वर्तमान एसपी घनश्याम को एसपी विजिलेंस पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि उनकी जगह राहुल भाटी को एसपी श्रावस्ती के रूप में तैनात किया गया है।

अन्य तबादले

लाखन सिंह यादव को सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ बनाया गया है।

प्रवीन रंजन सिंह को डीसीपी, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है।

इन तबादलों को प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। खासकर सीमावर्ती और संवेदनशील जिलों में नई पुलिस टीमों की तैनाती से प्रशासन अपराध नियंत्रण और त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने आगामी त्योहारों और स्थानीय आयोजनों को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किए हैं, ताकि जिलों में बेहतर समन्वय, सजगता और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को और मजबूत किया जा सके।