67 की उम्र में कैलाश यात्रा से लौटे सद्गुरु, Isha योग केंद्र में हुआ गर्मजोशी से स्वागत

KNEWS DESK – 67 की उम्र, दो सर्जरी और गहरी चोट… फिर भी बाइक से 18,000 फीट ऊंचे कैलाश पहुंचे सद्गुरु, Isha योग केंद्र में हुआ गर्मजोशी से स्वागत कोयम्बटूर, 30 अगस्त। Isha फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु शनिवार को माउंट कैलाश की पवित्र यात्रा से लौटकर कोयम्बटूर स्थित Isha योग केंद्र पहुँचे। यहाँ स्वयंसेवकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कोयम्बटूर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में सद्गुरु ने कहा, “चिकित्सकों ने मुझे सलाह दी थी कि मोटरसाइकिल न चलाऊं। इसके बावजूद मैंने समुद्र तल से 18,000 फीट की ऊंचाई तक बाइक चलाई। यह किसी हठ का नहीं, बल्कि योग की शक्ति का प्रमाण है।”

गौरतलब है कि सद्गुरु ने हाल ही में गंभीर ब्रेन सर्जरी के बाद यह कठिन यात्रा पूरी की। उन्होंने मोटरसाइकिल पर माउंट कैलाश की चढ़ाई की और इस दौरान शारीरिक चुनौतियों को योग के बल पर पार किया।

उनकी यह यात्रा केवल आध्यात्मिक साधना का प्रतीक नहीं, बल्कि दुनिया को यह संदेश भी देती है कि योग से शरीर और मन की सीमाओं को पार किया जा सकता है। सद्गुरु के Isha योग केंद्र पहुँचने पर बड़ी संख्या में अनुयायी और स्वयंसेवक मौजूद थे। यह क्षण उनके लिए प्रेरणादायी और भावनात्मक रहा।