एशिया कप 2025: UAE की गर्मी को देखते हुए बदला गया मैचों का समय, अब रात 8 बजे शुरू होंगे मुकाबले

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। टूर्नामेंट के सभी मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही मैच टाइमिंग में बदलाव का बड़ा ऐलान किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे (स्थानीय समय 6:30 बजे) से शुरू होंगे। पहले ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होने थे, लेकिन यूएई की भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए आयोजकों ने समय में बदलाव का निर्णय लिया है।

यूएई में इस समय दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और शाम के वक्त भी गर्म हवाएं और उमस बनी रहती है। इस कारण खिलाड़ियों को मैदान पर और फैंस को स्टेडियम में बैठना बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता था।

मैच टाइमिंग में बदलाव का निर्णय खिलाड़ियों की स्वास्थ्य सुरक्षा और प्रदर्शन, साथ ही दर्शकों के आरामदायक अनुभव को ध्यान में रखकर लिया गया है। आयोजकों ने इस बदलाव के लिए ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत की, जिन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

टीम इंडिया अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगी। इसके बाद भारत का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।
ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा।

  • सुपर-4 स्टेज: 20 सितंबर से
  • फाइनल मुकाबला: 28 सितंबर को

एशिया कप 2025 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान और UAE जैसी टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। इस बार टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखाने को तैयार हैं।