KNEWS DESK – 29 अगस्त को रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है। रिलीज से पहले ही फिल्म के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों के बीच अच्छी चर्चा बटोरी थी और अब बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर साफ दिख रहा है।
पहले दिन की कमाई
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं, लेकिन यह अब तक सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग्स में से एक मानी जा रही है।
दिलचस्प बात यह है कि ‘परम सुंदरी’ ने सिद्धार्थ की पिछली 8 फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इनमें जबरिया जोड़ी – 2.70 करोड़, अ जेंटलमैन – 4.04 करोड़, इत्तेफाक – 4.05 करोड़, योद्धा – 4.25 करोड़, हंसी तो फंसी – 4.65 करोड़, बार बार देखो – 6.81 करोड़, कपूर एंड सन्स – 6.85 करोड़ और मरजावां – 7.03 करोड़ शामिल हैं| इस लिस्ट से साफ है कि ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की है।
दूसरे बड़े रिलीज़ के बीच टिक पाई ‘परम सुंदरी’
फिल्म का मुकाबला सिनेमाघरों में पहले से चल रही ‘वश लेवल 2’, ‘कुली’, ‘वॉर 2’, ‘हृदयपूर्वम’ और ‘लोकाह’ जैसी फिल्मों से था। बावजूद इसके, सिद्धार्थ और जान्हवी की फ्रेश जोड़ी ने दर्शकों को थिएटर खींचने में सफलता हासिल की।
हिट की ओर बढ़ते कदम
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘परम सुंदरी’ को बनाने में 40 से 50 करोड़ रुपये की लागत आई है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से कमाई करती रही तो जल्द ही यह अपना बजट निकाल लेगी और हिट की राह पर दौड़ पड़ेगी।
डायरेक्टर तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसमें सिद्धार्थ और जान्हवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर भी दोनों की जोड़ी की तारीफ हो रही है।