KNEWS DESK – सारा अली खान और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग के दौरान प्रयागराज में बीते दिन बड़ा हंगामा देखने को मिला। शूटिंग के बीच कुछ स्थानीय लोग अचानक सेट पर पहुंच गए और फिल्म क्रू से बहस करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि देखते-ही-देखते हाथापाई तक की नौबत आ गई।
डायरेक्टर और क्रू पर हमला
सूत्रों के मुताबिक, गुस्साए स्थानीय लोगों ने न सिर्फ क्रू मेंबर्स बल्कि फिल्म के डायरेक्टर को भी निशाना बनाया। बढ़ते हंगामे के बीच शूटिंग रोकनी पड़ी। हालात बिगड़ते देख सारा अली खान और आयुष्मान खुराना को सुरक्षा के बीच जल्दबाजी में सेट से रवाना कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो और तस्वीरों में क्रू के साथ हुई हाथापाई और सितारों की परेशानी साफ दिखाई दे रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद फिल्म के प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि फिल्म के प्रोडक्शन हेड जोहेब सोलापुरवाला पर हमला किया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रयागराज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अभिजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम मिराज अली है और उससे पूछताछ की जा रही है।
हालांकि इस पूरे विवाद पर न तो सारा अली खान और आयुष्मान खुराना ने कोई बयान दिया है और न ही मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।