बिग बॉस 19 : सलमान खान ने अमाल मलिक को दिया सरप्राइज, सिंगर के ‘स्पेशल पर्सन’ की होगी एंट्री

KNEWS DESK – बिग बॉस का हर सीजन दर्शकों के लिए ढेरों ड्रामा, रोमांस और सरप्राइज लेकर आता है। इस बार भी शो में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में जारी हुए प्रोमो में घरवालों के बीच क्यूटनेस और कॉन्ट्रोवर्सी दोनों का तड़का देखने को मिला।

मृदुल और नतालिया की जोड़ी छाई

सीजन में मृदुल और नतालिया की केमिस्ट्री सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। दोनों के बीच की दोस्ती और मजाकिया हरकतें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। प्रोमो में सलमान खान ने भी दोनों पर मजेदार चुटकी ली। जब सलमान ने नतालिया से पूछा कि उन्हें मृदुल कैसे लगते हैं, तो नतालिया मुस्कुराते हुए बोलीं— “मृदुल मेरी जान है।” इस प्यारे जवाब पर घरवाले ठहाके लगाकर हंस पड़े। इसके बाद दोनों का रोमांटिक कपल डांस भी दिखाया गया, जिसने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।

प्रोमो का सबसे बड़ा ट्विस्ट अमाल मलिक से जुड़ा रहा। सलमान खान ने अमाल को चौंकाते हुए कहा कि वह उनके लिए एक “गुड न्यूज” लेकर आए हैं। सलमान ने इशारा किया कि जिसे अमाल ने पहले नेशनल टीवी पर मिस करने की बात कही थी, वही शख्स अब बिग बॉस हाउस में एंट्री ले सकता है। इस पर अमाल के चेहरे पर शॉकिंग रिएक्शन साफ नजर आया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये ‘स्पेशल इंसान’ कौन है— क्या सच में वो उनकी गर्लफ्रेंड हैं या कोई और सरप्राइज?

फरहाना और बसीर की जोरदार भिड़ंत

जहां एक ओर रोमांस का रंग चढ़ा, वहीं दूसरी ओर घर के अंदर फरहाना और बसीर के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई। फरहाना के घर में आते ही दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। बसीर ने फरहाना के एथिक्स और पर्सनालिटी पर सवाल खड़े किए, तो फरहाना ने भी पलटवार करते हुए बसीर पर इल्जाम लगाया कि वह घर में सिर्फ “लड़कियां सेट करने” आए हैं। दोनों ने एक-दूसरे की स्प्लिट्सविला परफॉरमेंस तक खींच लाकर बहस को और गरमा दिया।

कुल मिलाकर, बिग बॉस का ताजा प्रोमो दर्शकों को रोमांस, सरप्राइज और जबरदस्त झगड़े का पूरा पैकेज देता है। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अमाल मलिक के लिए सलमान कौन सा बड़ा सरप्राइज लेकर आए हैं और मृदुल-नतालिया की क्यूट बॉन्डिंग आगे किस मोड़ पर जाती है।