KNEWS DESK – भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें उनकी को-एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब सुर्खियां बटोर रही है। वीडियो में पवन सिंह अंजलि के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसी बीच उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपना दर्द बयां किया है।
ज्योति सिंह का दर्द भरा पोस्ट
ज्योति ने पोस्ट में लिखा है कि वो कई महीनों से अपने पति से पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पवन सिंह की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। उनका कहना है कि उन्होंने फोन और मैसेज के जरिए भी संपर्क साधने की कोशिश की, यहां तक कि छठ पूजा के दौरान लखनऊ जाकर मिलने की भी कोशिश की, लेकिन पवन सिंह ने मिलने से मना कर दिया।
https://www.instagram.com/p/DN7pkbIDImV/
ज्योति ने लिखा –”दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है। मुझे झूठा आश्वासन देकर लोकसभा चुनाव में अपने साथ खड़ा किया, लेकिन आज मुझे और मेरे परिवार को इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है।” उन्होंने आगे लिखा कि अब उन्हें ऐसा लगता है कि उनके पास आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कदम उठाने पर सवाल उन्हीं पर और उनके माता-पिता पर उठेंगे, इसलिए वे ऐसा नहीं कर सकतीं।
पत्नी का पवन सिंह से सवाल
ज्योति ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने हमेशा एक पतिव्रता पत्नी का धर्म निभाया है और अब चाहती हैं कि पवन सिंह भी इंसानियत के नाते उनका साथ दें। उन्होंने लिखा , “अगर आप मुझे अपनी पत्नी नहीं मानते तो कम से कम इंसानियत के नाते मेरे साथ खड़े हो जाइए। आपने अपने विरोधियों को भी माफ किया है, लेकिन मुझे ही नजरअंदाज कर दिया है। सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं, अब अपने ही जीवन से नफरत होने लगी है।”
विवादों में घिरे पवन सिंह
बता दें कि पवन सिंह का हाल ही में आया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंजलि राघव के साथ रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं। वीडियो में एक सीन के दौरान पवन सिंह को अंजलि की कमर छूते हुए देखा जा सकता है, जिसे लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल पवन सिंह की ओर से पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन इस पूरे मामले ने भोजपुरी इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच हलचल मचा दी है।