KNEWS DESK – ‘बिग बॉस सीजन 19’ में कंटेस्टेंट्स अपनी चालों और दांव-पेच से गेम को और दिलचस्प बना रहे हैं। कोई ग्रुप बनाकर खेल रहा है तो कोई ग्रुप तोड़ने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच घर के माहौल को और गर्म करने वाला खुलासा किया है म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक ने। उन्होंने शो के इकलौते कपल नगमा मिराजकर और अवेज दरबार के बारे में बड़ा राज खोल दिया है।
घर में दो ग्रुप्स – कपल पर उठे सवाल
इस वक्त बिग बॉस हाउस में दो बड़े ग्रुप बन चुके हैं। एक तरफ गौरव खन्ना का कैंप है और दूसरी ओर जीशान कादरी और बसीर अली का। वहीं नगमा और अवेज दोनों ग्रुप्स के साथ बराबर दोस्ती निभाते हुए बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब अमाल मलिक ने उनकी इस रणनीति को चुनौती देते हुए घरवालों के बीच शक की दीवार खड़ी कर दी है।
https://www.instagram.com/reel/DN5YomqEsE3/
एक बातचीत के दौरान अमाल मलिक ने नेहल चुडासमा, बसीर अली और जीशान कादरी से कहा, “वो जो पति-पत्नी हैं ना… नगमा और अवेज, वो किसी के पक्के नहीं हैं। वो सिर्फ बड़ी टीम देखकर उसी तरफ खड़े हो जाएंगे। मैं इन्हें बाहर से जानता हूं, ये हमेशा अपना फायदा देखते हैं।” इतना ही नहीं, अमाल ने कपल की बाहर की दुनिया से जुड़ी बातें भी सबके सामने रखीं।
बिजनेस डील्स पर भी उठाया सवाल
अमाल मलिक ने यह दावा भी किया कि नगमा और अवेज का उनके साथ बिजनेस कनेक्शन है। उन्होंने कहा, “मेरे गानों की रील प्रमोशन और लेबल के काम से इन्हें 20-20 लाख की डील्स मिलती हैं। इसी वजह से ये लोग मुझे हमेशा ‘अमाल भाई, अमाल भाई’ कहते हैं। लेकिन सच यह है कि ये किसी के भी लिए स्टैंड नहीं लेंगे। अगर हमें नुकसान होगा तो ये पल भर में दूसरी टीम के साथ चले जाएंगे।”
अमाल के इस बयान ने घर के अंदर कपल की इमेज को सीधा निशाने पर ला दिया है। अब देखना होगा कि नगमा और अवेज इस आरोप पर क्या सफाई देते हैं और घरवाले उनके साथ खड़े होते हैं या फिर दूरी बना लेते हैं।