KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में जल्द ही प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान अध्यक्ष रॉजर बिन्नी अपने पद से इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। उनकी जगह फिलहाल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह फैसला हाल ही में 27 अगस्त को हुई BCCI अधिकारियों की बैठक के दौरान लिया गया।
रॉजर बिन्नी अब 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। BCCI के संविधान के मुताबिक, कोई भी पदाधिकारी 70 वर्ष की आयु पार करने के बाद पद पर बने रहने के अयोग्य हो जाता है। ऐसे में बिन्नी को बोर्ड अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना अनिवार्य हो जाएगा। बिन्नी को साल 2022 में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की जगह अध्यक्ष बनाया गया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉजर बिन्नी के पद छोड़ने के बाद राजीव शुक्ला को अंतरिम रूप से अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा जाएगा। शुक्ला 2020 से BCCI के उपाध्यक्ष हैं और क्रिकेट प्रशासन में उनका अनुभव काफी व्यापक माना जाता है। वे तब तक कार्यवाहक अध्यक्ष बने रहेंगे जब तक कि नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता।
27 अगस्त को हुई BCCI की बैठक में Dream 11 के हटने के बाद नए स्पॉन्सरशिप विकल्पों पर भी चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही नए टाइटल स्पॉन्सर के नाम का ऐलान कर सकता है।
1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली ऐतिहासिक टीम के सदस्य रहे रॉजर बिन्नी, BCCI के अध्यक्ष बनने वाले तीसरे पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसलों में भूमिका निभाई, जिनमें घरेलू क्रिकेट को मजबूती देने और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम शामिल हैं।
हालांकि देश में नेशनल स्पोर्ट्स गर्वनेंस कानून का मसौदा तैयार हो चुका है, लेकिन इसे औपचारिक रूप से लागू होने में अभी चार से पांच महीने का समय लग सकता है। इस कारण BCCI अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) और चुनाव सितंबर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित करेगा।
BCCI अभी भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमोदित लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत बनाए गए संविधान के अनुसार कार्य करता है। खेल मंत्रालय (MYAS) ने स्पष्ट किया है कि जब तक नया कानून लागू नहीं होता, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सभी चुनाव वर्तमान संविधान के तहत ही होंगे।