‘बिग बॉस 19’ में आया नया ट्विस्ट, लॉन्च हुआ स्पेशल App Room

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस’ का घर वैसे तो हर दिन नए सरप्राइज और ट्विस्ट से भरा होता है, लेकिन इस सीजन में ड्रामा और भी ज्यादा हाई लेवल पर पहुंच चुका है। अभी फैंस फरहाना की दोबारा एंट्री को लेकर एक्साइटेड थे कि अब शो में एक और नया धमाका हो गया है। बिग बॉस ने हाउस के अंदर एक बिल्कुल नया रूम लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम रखा गया है – App Room।

क्या है खास इस App Room में?

कलर्स टीवी और जिओ सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज हुए वीडियो से खुलासा हुआ है कि इस सीजन में पहली बार एक प्राइवेट स्पेस यानी App Room बनाया गया है। लेकिन ये कमरा हर किसी के लिए नहीं है। इसकी एंट्री सिर्फ उसी कंटेस्टेंट को मिलेगी, जो जिओ सिनेमा पर ट्रेंड कर रहा होगा।

यानी अगर कोई कंटेस्टेंट पॉजिटिव वजह से ट्रेंड कर रहा है तो उसे अच्छे रिवॉर्ड्स और ऐप्स दिए जा सकते हैं। वहीं, अगर कोई निगेटिव वजह से चर्चा में है तो उसे मुश्किल टास्क या पनिशमेंट का सामना करना पड़ सकता है।

फरहाना के हाथ में कंट्रोल

सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि इस App Room का कंट्रोल मिला है फरहाना भट्ट को। शो की शुरुआत में एलिमिनेट हुई फरहाना सीक्रेट रूम में थीं और अब उनकी घर में धमाकेदार वापसी हो चुकी है। माना जा रहा है कि फरहाना को ही ये पावर दी जाएगी कि वो तय करें कि कौन सा कंटेस्टेंट App Room में एंट्री करेगा।https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1961022288079495510

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि जिस सीक्रेट रूम में फरहाना अब तक थीं, वही अब App Room बनकर सामने आया है। हालांकि, इस बारे में मेकर्स की ओर से अभी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी गई है।

फैंस के लिए डबल एंटरटेनमेंट

इस नए ट्विस्ट से साफ है कि आने वाले दिनों में शो का ड्रामा और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। App Room के जरिए न सिर्फ कंटेस्टेंट्स की स्ट्रैटजी सामने आएगी, बल्कि घर के अंदर नई दोस्तियां और दुश्मनियां भी पक्की होंगी