न रिटायर होऊंगा, न होने दूँगा…..भाजपा और आरएसएस पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कसा तंज

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नियमों को लेकर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने 75 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट होने वाले नियमों को लेकर तंज कसा है। बताते चलें कि दिल्ली में आयोजित एक कार्यशाला में मोहन भागवत द्वारा रिटायरमेंट पर किए गए सवाल के जवाव पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या कहा अखिलेश यादव ने

सोशल मीडिया साइट एक्स पर बिना किसी का नाम लिए अखिलेश यादव ने लिखा कि कि न रिटायर होऊंगा, न होने दूँगा। जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिये… ये दोहरापन अच्छा नहीं।  अपनी बात से पलटनेवालों पर पराया तो क्या, कोई अपना भी विश्वास नहीं करता है, जो विश्वास खो देते हैं, वो राज खो देते हैं।

मोहन भागवत ने दिया था ये जवाब

मोहन भागवत ने कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाऊंगा या किसी को रिटायर होना चाहिए। संघ में हमें काम दिया जाता है, चाहे हम चाहें या न चाहें। अगर मैं 80 साल का हूं और संघ कहता है कि जाओ और शाखा चलाओ, तो मुझे करना ही होगा। संघ जो भी कहता है, हम करते हैं। यह किसी की रिटायरमेंट के लिए नहीं है। हम रिटायर होने या काम करने के लिए तैयार हैं, जब तक संघ चाहता है।”