बिग बॉस 19: गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद कर रहे कॉपी? दोनों की बॉन्डिंग ने दिलाई शिल्पा–करण की याद

KNEWS DESK – बिग बॉस सीजन 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर रिश्तों का रंग भी गहराता जा रहा है। इस बार शो में दर्शकों को एक ऐसी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है जो उन्हें पिछले सीजन की याद दिला रही है। बात हो रही है गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद की, जिनकी जोड़ी को देखकर फैंस को बिग बॉस 18 के करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की मां-बेटे जैसी जोड़ी याद आ रही है।

मां-बेटे जैसा रिश्ता

गौरव और कुनिका पहले दिन से ही एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। गौरव खुलेआम कई बार कह चुके हैं कि कुनिका उन्हें “मां जैसी लगती हैं”, क्योंकि वो जिस तरह से खाना बनाती हैं और उनका ख्याल रखती हैं, वैसा तो मां ही कर सकती है। वहीं कुनिका भी मान चुकी हैं कि उनका बेटा गौरव की ही उम्र का है, और शायद इसी वजह से दोनों के बीच इतनी अच्छी ट्यूनिंग बन गई है।

https://www.instagram.com/p/DN3XWZ20jmR/

फैंस बोले– “इतिहास दोहराया जा रहा है”

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि यह रिश्ता पहले भी देखा जा चुका है। सीजन 18 में शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा की बॉन्डिंग भी कुछ ऐसी ही थी। शिल्पा हर हाल में करण का सपोर्ट करती थीं, ठीक उसी तरह जैसे इस बार कुनिका गौरव के साथ खड़ी दिख रही हैं। यही वजह है कि दर्शक कह रहे हैं कि “बिग बॉस में हिस्ट्री रिपीट हो रही है।”

घर में बन चुके हैं ग्रुप

बिग बॉस 19 में अब साफ तौर पर दो ग्रुप नजर आने लगे हैं। पहला ग्रुप: गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज और अवेज दरबार। दूसरा ग्रुप: जीशान कादरी, बसीर अली, अशनूर कौर और नेहल चुडासमा। बाकी कंटेस्टेंट्स अभी या तो ज़्यादा एक्टिव नहीं दिख रहे या फिर परिस्थितियों के हिसाब से इधर-उधर शिफ्ट होते रहते हैं।

घर के अंदर जब-जब गौरव किसी बहस या झगड़े में फंसे, कुनिका हर बार उनके साथ खड़ी नज़र आईं। यही वजह है कि अब उन्हें “मां-बेटे की जोड़ी” कहा जाने लगा है।