बिहार पहुंच वोटर अधिकार यात्रा में बोले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, 65 लाख वोटों का कटना किसी आतंक से कम नहीं

डिजिटल डेस्क- बिहार में चल रही 16 दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बिहार पहुंचकर यात्रा को अपना समर्थन दिया। बिहार के मुजफ्फरनगर में यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि  65 लाख वोटर्स के नाम हटाना आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने निशाना साधते हुए आगे कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया है।

बिहार लोकतांत्रिक लड़ाई का केंद्र बन गया है- स्टालिन

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने लिखा कि बिहार एक बार फिर भारत की लोकतांत्रिक लड़ाई का केंद्र बन गया है। अपने भाइयों राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, कामरेड, दीपांकर और प्यारी बहन प्रियंका गांधी के साथ खड़े होकर, मैंने घोषणा की है कि भाजपा मतदाताओं को हटाकर या संस्थाओं पर कब्ज़ा करके जनता की शक्ति को कुचल नहीं सकती। बिहार ही वह जगह है जहाँ भारत गुट का जन्म हुआ और बिहार ही वह जगह है जहाँ बीजेपी के अहंकार का अंत होगा। यही वह चिंगारी है जो भारत के लोकतंत्र के अगले अध्याय को रोशन करेगी।

वोट चोरी का सिलसिला 2014 से पहले गुजरात में भी लागू था- राहुल गांधी

मुजफ्फरनगर पहुंची वोटर अधिकार यात्रा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने रैली में कहा कि अभी मैं आ रहा था तो बच्चे बोल रहे थे कि वोट चोरी की जा रही है। हर बार ऐसा ही होता है कि पहले ओपिनियन पोल आते हैं, उसमें दिखाया जाता है कि कांग्रेस जीत रही है, लेकिन जब आंकड़े बताए जाते हैं तो बीजेपी 300 कर लेती है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि सच्चाई है कि वोट चोरी का सिलसिला 2014 से पहले गुजरात से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल हिट मॉडल नहीं है, बल्कि गुजरात मॉडल वोट चोरी का मॉडल है। राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी का काम महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और लोकसभा में भी किया गया। कर्नाटक में हमने अपनी टीमें लगाईं और बीजेपी की वोट चोरी सामने सामने आई।